कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्यप्रदेश में एक नाबालिक लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को सम्बोधित किया। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा की शिवराज का जंगलराज महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के लिए नर्क बन चुका है।
सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल पूछते हुए कहा, उज्जैन में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर CM शिवराज चुप क्यों हैं? क्योंकि 12 साल की यह बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है और एक दलित परिवार से आती है। इस बच्ची को साजिशन लीपापोती कर उत्तर प्रदेश की मानसिक विक्षिप्त भिखारी बताया जा रहा था। जब वह बच्ची स्कूल से घर नहीं लौटी, तब उसके परिवार वाले सतना के पुलिस स्टेशन गए। वहां बच्ची के परिवार वालों से कहा गया कि आप यहां से जाइए और अपनी बेटी को खुद ढूंढिए। हम FIR दर्ज नहीं करेंगे।
उज्जैन की घटना को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन आज भी उस बच्ची का हाल पूछने BJP का एक भी नेता नहीं गया है। एक दलित बच्ची का दुष्कर्म हुआ, उसे विक्षिप्त और भिखारी बताने की कोशिश की गई लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। इस मामले पर महिला बाल विकास मंत्री, महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग सब चुप हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा की मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है। उन्होंने बताया की नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर 1 है। 18 साल में 58 हजार रेप के मामले सामने आए हैं। 68 हजार अपहरण के मामले सामने आए हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और BJP के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं।
https://twitter.com/INCIndia/status/1707681494523945020
यह भी पढ़ें: कोटा में फिर एक छात्र ने की खुदकुशी, यूपी के महराजगंज का रहने वाला था छात्र
सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार से पूछे ये सवाल
– यह बच्ची सतना से उज्जैन कैसे पहुंची?
– अखबार में खबरें आने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
– उज्जैन पुलिस ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को क्यों नहीं खंगाला?
– बच्ची की बोली बघेलखंड थी, तो उज्जैन पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश का क्यों बताया?
– 8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपना, अपने पिता, दादा और गांव का नाम सही बताने वाली बच्ची को मानसिक रुप से विक्षिप्त और भिखारी क्यों बताया गया?
– आखिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री चुप क्यों हैं?