पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण का रोमांच जारी है, लेकिन इस बार मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा ने लीग को सुर्खियों में ला दिया है। कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में जेम्स विन्स की तूफानी बल्लेबाजी ने जहां टीम को जीत दिलाई, वहीं मैच के बाद उन्हें दिया गया इनाम चर्चा का विषय बन गया।
जेम्स विन्स की पारी ने दिलाई जीत
तीसरे मुकाबले में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को 4 विकेट से हराया। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज़ जेम्स विन्स ने 43 गेंदों में 101 रनों की नाबाद और धुआंधार पारी खेलकर कराची को 19.2 ओवर में ही जीत दिला दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
हेयर ड्रायर इनाम बन गया मजाक
हालांकि, मैच के बाद जो हुआ उसने पूरे PSL की साख पर सवाल खड़े कर दिए। कराची किंग्स ने जेम्स विन्स को उनकी शानदार पारी के लिए हेयर ड्रायर बतौर इनाम दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “अगले मैच में टिफिन बॉक्स देना मत भूलना।” वहीं दूसरे ने सवाल उठाया, “PSL को प्रमोट कर रहे हो या मजाक बना रहे हो?” यह इनाम क्रिकेट के ग्लैमर और बड़े-बड़े इनामों के दौर में निश्चित ही फैंस के लिए हैरान करने वाला था।
खाली स्टेडियमों ने बढ़ाई चिंता
मैच में एक और चौंकाने वाला पहलू था – दर्शकों की बेहद कम संख्या। सिक्योरिटी स्टाफ की संख्या लगभग 6,000 थी, जबकि स्टेडियम में महज़ 5,000 दर्शक ही मैच देखने पहुंचे। यह PSL के प्रति घटती लोकप्रियता का संकेत है, और आयोजकों के लिए एक चेतावनी भी।
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: आज लखनऊ में भिड़ेंगे गुरु धोनी और चेले पंत
PSL 2025: टूर्नामेंट की झलक
पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू हुआ है और 18 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं और 34 मुकाबले 4 अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। फिलहाल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लाहौर कलंदर्स अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।