S-400: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई भारत के सबसे घातक एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ट्रायंफ के जरिए की गई, जिसे भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है।
S-400 मिसाइल सिस्टम: भारत का आसमानी प्रहरी
दुनिया का सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ट्रायंफ मिसाइल सिस्टम को माना जाता है। यह रूस द्वारा विकसित किया गया है और भारत ने इसे साल 2018 में करीब 5 अरब डॉलर की डील के तहत खरीदा था। भारत ने रूस से S-400 की पांच यूनिट्स खरीदी हैं, जिनमें से अधिकांश तैनात की जा चुकी हैं।
कैसे काम करता है सुदर्शन चक्र?
भारतीय सेना ने S-400 को ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है, जो दुश्मन के किसी भी हवाई हमले को नाकाम करने की क्षमता रखता है। यह सिस्टम किसी भी खतरे का पता लगाते ही महज 3 मिनट में फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है।
S-400 की खासियतें:
- यह स्टील्थ फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल और UAV को भी निशाना बना सकता है।
- इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है और यह एक साथ 72 मिसाइलें दागने की क्षमता रखता है।
- S-400 में दो अत्याधुनिक रडार सिस्टम लगे हैं जो 600 किलोमीटर दूर तक के हवाई लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं।
- यह सिस्टम 80 हवाई टारगेट्स को एक साथ ट्रैक कर सकता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें पलभर में खत्म कर सकता है।
पाकिस्तान को सख्त संदेश
हाल ही में आतंकियों के ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने न सिर्फ इन हमलों को नाकाम किया बल्कि पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत की सैन्य क्षमता सिर्फ रक्षात्मक ही नहीं, बल्कि आक्रामक मोर्चे पर भी पूरी तरह सक्षम है।
भारत की वायु रक्षा प्रणाली अब और मजबूत
S-400 की तैनाती से भारत की एयर डिफेंस प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यह सिस्टम न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन जैसी परमाणु शक्ति वाले देशों की चुनौतियों से निपटने में भी कारगर सिद्ध हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: सर्वदलीय बैठक के बाद नेताओं ने क्या कहा?
S-400 जैसे आधुनिक हथियार सिस्टम ने भारत को रणनीतिक रूप से एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया जवाबी कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि अब भारत किसी भी आक्रामक हरकत का तुरंत और प्रभावी जवाब देने में सक्षम है।