टीम इंडिया T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी लेकर स्वदेश वापस आ चुकी है। गुरुवार की सुबह टीम इंडिया जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो ढोल नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत हुआ। जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव नाचते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें- Team India Return: एयरपोर्ट पर ढोल पर झूमे..होटल में काटा केक फिर पीएम से मुलाकात, अब तक का अपडेट
एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे आईटीसी मौर्या होटल पहुंची जहां टीम के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए थे। आईटीसी मौर्या के बाद भारतीय टीम पीएम आवास के लिए रवाना हुई। जहां भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1808778843349557435
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर की और लिखा- “हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक!… टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1808788228335391013
बता दें कि टीम इंडिया की वापसी पर आज शाम मुंबई में विक्ट्री परेड होगी। टीम इंडिया पीएम मोदी से मुलाकात करके मुंबई के लिए रवाना हो गई है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
मुंबई के मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
https://twitter.com/ANI/status/1808806635793756261