Children Wanted: एक देश ऐसा भी है दुनिया में जहां बच्चों की इस कदर कमी हो गई है कि पैसे दे-दे कर बच्चे पैदा करवाने पड़ रहे हैं ..
Children Wanted: इस देश का नाम है कारेलिया जहां 25 वर्ष से कम उम्र की छात्राएं स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं तो उनको 100000 रूबल दिए जाते हैं जो भारतीय रुपयेके अनुसार होते हैं लगभग 81000 रुपये.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की गिरती जन्मदर को सुधारने के लिए यह नीति लागू की गई है. 1 जनवरी से यह योजना प्रभावी कर दी गई है जिसके अनुसार स्वस्थ बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा का स्थानीय कॉलेज या विश्वविद्यालय में नियमित छात्रा होना अनिवार्य है.
मूल रूप से ये रिपब्लिक है रूस में और इस रिपब्लिक कारेलिआ में 25 साल से कम आयु की छात्राओं को स्वस्थ बच्चे को जन्म देने पर दिए जाने लगे हैं 100,000 रूबल. मूल रूप से ये ऑफर कॉलेज या युनिवेर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है.
इसे भी पढ़ें: Sex Crime: पचास लोगों से दस साल करवाया पत्नी का रेप, पति सहित सबको सुनाई सज़ा अदालत ने
बताया जा रहा है कि देश की गिरती जन्मदर ठीक करने के लिए यह योजना लागू की गई है. यह योजना इस वर्ष 1 जनवरी से लागू हो गई है. इसमें केवल वो ही महिलाएं पैसा कमा सकेंगी, जो यहां के विश्वविद्यालय या कॉलेज में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत हो. उसकी आयु भी 25 वर्ष से कम होनी चाहिए और उसका कारेलिया की निवासी होना अनिवार्य है.
इस रिपब्लिक के कानून में साफ़ कहा गया है कि बोनस उन माताओं को नहीं मिलेगा जो मृत बच्चे की माँ बनेंगी. इसमें ये नहीं बताया गया है कि विकलांग बच्चे को जन्म देने वाली युवा माता को भुगतान किया जायेगा या नहीं.
इस योजना में नवजात शिशु की देखभाल और प्रसवोत्तर रिकवरी (child care & postpartum recovery) में होने वाले खर्चों के लिए भी किसी तरह काअतिरिक्त बोनस भुगतान मिलने की बात स्पष्ट नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: Honda: ऐसे खड़ी कर दी विश्व की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी एक गरीब लड़के ने