बीमारी से जूझते हुए भी मनोहर पर्रिकर का जनता की सेवा करने का जज्बा कम नहीं हुआ था। इस बात का पता इसेस चलता है की बीमारी से जूझने के बावजूद 2 महीने पहले ही पर्रिकर नें कहा था, कि मैं आखिरी सांस तक जनता की सेवा करुंगा।
कुछ घरेलू काम-काज ऐसे होते हैं, जिन्हें गर्भवती महिलाओं के द्वारा करना असुरक्षित होता है। वहीं इनमें से कुछ काम उनको बिल्कुल नहीं करने चाहि और कुछ काम को लेकर हर समय सावधानी बरतनी होती है। आज हम जानेंगे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को बरतनी वाली कुछ ऐसी ही सावधानियों के बारें में बताएंगे जिन्हें गर्भवती महिलाएं अपनाकर अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकती है।
शिक्षा में कोई भी व्यक्ति दूर न रह जाए इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें हर बार कई नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद ने फैसला किया है कि 3 लाख सालाना आय वाले लोगों को ‘सुमंगल’ योजना के तहत दिया जाएगा।
पुलनामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर शिकंजा कसने को लेकर सरकार नें विश्व भर में मोर्चा खोल रखा है। इस पूरे मामले पर भारत ने कूटनीतिक जीत हासिल की है। दरअसल फ्रांस सरकार इस मामले पर भारत के साथ खड़ी है। फ्रांस नें ऐलान किया है कि मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद की फ्रांस की संपत्ति को जब्त किया जाएगा।
मोदी सरकार ने अपने बजट में सभी वर्गों को कई बड़े सौगात देकर देश की तकरीबन 70 फीसद आबादी को साधने की कोशिश की है। जहां बजट को विपक्षी दलों ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र करार दिया था, तो वहीं केंद्र में काबिज ‘राजग’ ने बजट को किसानों के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया था।
बता दें डीडीए ने 18 हजार फ्लैट की बिक्री की घोषणा कर दी है। दरअसल डीडीए इस योजना के तहत वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट की बिक्री करेगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की इस स्कीम के लिए आवेदन 25 मार्च 2019 से शुरू होगा।
आज-कल महिलाएं हर क्षेत्र में बाजी मार रही है। लेकिन तब भी ज़्यादा जगह पर महिलाओं को उस तरह का दर्जा नहीं दिया जाता है जिनकी वह असल में हकदार है। आज हम आपको उस समुदाय के बारे में बताएंगे जहां पुरूषों से ज्यादा महिलाओं को तरजीह दी जाती है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब हो गया है। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करनते हुए बताया कि चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। जहां एक तरफ पहला चरण 11 अप्रैल को होगा।तो वहीं 23 मई को मतगणना की तारीख तय हुई है।
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में 70 दिन का समय लगने वाला है और इन 70 दिनों में देश की दशा और दिशा को तय किया जाना है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 मई को आएंगे।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट बातचीत के जरिए हल निकालने को कहा है। इस मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों वाली पीठ नें एक तीन सदस्यों की समिती का भी गठन किया है ।
तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी को खुद यह भरोसा नहीं है कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद वह सत्ता में दोबारा वापस आ पाएंगे। ऐसे में राज्यों के विधानसभा को भंग करनें का रिस्क नहीं ले सकते।
अगर इमरान खान यह चमत्कारी काम करवा सकें तो एक क्या, सैकड़ों नोबेल पुरस्कार उनके चरण में लोटेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है। दरअसल खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।
आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को देखते हुए और दुनिया भर में अलग- थलग पड़े पाकिस्तान नें पहली बार मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर जुम्मे की नमाज के बाद के संबोधन पर रोक लगा दिया है।
जानने में हैरानी होती है की दुनिया के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 15 भारत के हैं। साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा तथा भिवाड़ी शीर्ष छह प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। बता दें यह बात एक नए अध्ययन में कही गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश एक कार्ड’ योजना की शुरुआत की है। इससे आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी यह कार्ड अहमदाबाद में ही चलेगा। ये जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई करते हुए कहा, अगर संभव हो इस मसले को मध्यस्थता के जरिए ही सुलझाया जाए। कोर्ट ने कहा कि यह मामला केवल जमीन का मामला नहीं है, बल्कि यह भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है और इस मामले में कोई भी कदम आपसी बातचीत के जरिए निकाला जाए।
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस माह में आने वाली शिवरात्रि पूरे साल में आने वाली 12 शिवरात्रियों में सबसे खास होती है। वहीं हिन्दू धर्म में मान्यता है कि फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली महाशिवरात्रि सबसे बड़ी महाशिवरात्रि होती है. इसीलिए आज के दिन शिव मंदिरों में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती है देर रात से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती है।
आरआरबी ग्रुप डी परिणाम की प्रतीक्षा खत्म हो गई है। बता दें आरआरबी ने तीन दिन पहले पुष्टि कर दी थी कि ग्रुप डी परिणाम 2019 की घोषित हो गया है। वहीं एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, सभी उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एक साथ देख पाएंगे।
इस्लामी संगठन किसी प्रमुख इस्लामी देश के विरोध को रद्द कर दे और गैर—इस्लामी राष्ट्र को विशेष अतिथि बनाए, यह किस बात का सूचक है?
यह ठीक हैं कि पुलवामा-कांड और भारत-पाक मुठभेड़ के बाद राम मंदिर का सवाल पीछे खिसक गया है.
एक तो यह कि अभिनंदन ने पाकिस्तान का युद्धक जहाज मार गिराया, इसके बावजूद उसने उसे वापस लौटा दिया।
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर किये गए एयरस्ट्राइक बड़ा बयान देते हुए कहा की हमने अपना टारगेट सेट किया और उसको तबाह किया। हमारा काम टारगेट हिट करना है ,कितना नुकशान हुआ इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है।
भारत सरकार ने बागवानी, पशु पालन और मछली पालन के लिए एक अच्छी खबर दी है। दरअसल, भारत सरकार ने बागवानी, पशु पालन और मछली पालन को भी कृषि क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा मान लिया है। सरकार की इस बड़ी पहल के सहारे कृषि क्षेत्र विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।
भारतीय नस्ल की गायों का दूध उत्पादन भले ही विदेशी नस्ल की गायों से कम हो लेकिन इन गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विदेशी नस्लों से कहीं अधिक है। वहीं ब्राजील में सौ साल पहले गिर गायों भेजा गया था जब ये गायें ब्राजील पहुंची, तो वहां लोगों को अहसास हुआ कि इन गायों मे कुछ खास बात हैं और वे दुग्ध उत्पादन का बेहतर स्रोत हो सकती हैं।
भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने छोड़ने के लिए मंज़ूरी दे दी है। यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कही है। दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में पाक संसद में एक ज्वाइंट सेशन में इस बात की घोषणा कर दी है कि पाकिस्तानी आर्मी भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानि शुक्रवार को रिहा कर देंगे।
पाकिस्तान में मसूद अजहर को पाकिस्तान में होने की बात स्वीकार कर ली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि मसूद अजहर हमारे देश में है। लेकिन वह बहुत बीमार है, जिसकी वजह से वह अपने घर से निकल नहीं सकता।
भारतीय वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश की है। पाकिस्तानी एयर फोर्स की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई। जिससे भारत ने नाकाम कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के एक F-16 विमान को भी मार गिराया है।
यह हमला किसी देश पर नहीं, सिर्फ उसके आतंकी अड्डों पर है।
कृषि यंत्र आज कृषि जगत में एक ज़रूरी भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल वो ट्रैक्टर हो, रोटावेटर हो, कंबाईन हार्वेस्टर या फिर घास काटने की मशीन, आज इनके सहयोग के बिना कृषि संभव नहीं है।बता दें, ये कृषि यंत्र जहां एक ओर पैसे और समय की बचत करते हैं वहीं किसान को मुनाफा भी देते हैं। तभी केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर कृषि यंत्रों पर अनुदान और सब्सिडी का प्रावधान करती रहती है।
आवारों पशुओं से निजात और नस्ल सुधार के लिए प्रदेश सरकार बछिया पैदा करने वाला सीमन पशुपालकों को देने वाली है। यह सीमन प्रदेश के 68 जिलों में 300 रुपए में और बुंदेलखंड क्षेत्र के पशुपालकों को 100 रुपए में उपलब्ध होगा।
पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है विदेशी थाई मांगुर पालने वाले मछली पालकों के लिए बुरी खबर। दअसल, अब पर विदेशी थाई मांगुर पालने वाले मछली पालकों पर कार्रवाई हो सकती है। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित क्रांति न्यायाधिकरण) ने 22 जनवरी को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए है।
पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला पूरे देश की मांग थी और इस बदले की कार्रवाई को अंजाम दिया भारतीय वायु सेना ने। भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है।
इसमें शक नहीं कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमारे सैनिकों के हत्याकांड ने देश का दिल दहला दिया है।
LOC पर तनाव की स्थिति है, युद्ध का माहौल है, आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है । भारतीय राजनीति की ये विडंबना है की इस माहौल में भी राजनीतिक पार्टियां राजनीति करने से बाज नहीं आ रही, फिर वह सत्ताधारी बीजेपी हो या विपक्ष ।आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए ये पार्टीयां अपने सहूलियत के अनुसार राजनीति करने में जुटी हुई है।
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं।मैं महीनों और सालों तक लोगों के बीच काम करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है।
इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की पचासवीं वर्षगांठ पर भारत को उसने आमंत्रित किया है.
हम सउदी अरब के शाहजादे से यह आशा कैसे कर सकते हैं कि वह उस भाषा का प्रयोग करे, जो हम पाकिस्तान के खिलाफ करते हैं।
ईपीएफओ (EPFO) अकाउंट धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल ईपीएफओ ने ये बड़ी खुशखबरी देते हुए, ईपीएफ की ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। साल 2018-19 के लिए ईपीएफ ने ब्याज की दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।