दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुलते ज़हर की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जहां कई ऐसे इलाके हैं जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया। दिल्ली के पटपड़गंज में एक्यूआई 565, ओखला में एक्यूआई 533, आरके पुरम में एक्यूआई 426 और मंदिर मार्ग में एक्यूआई 522 रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिल्ली आस पास के शहरों में नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 714 और गाजियाबाद के वसुंधरा में 654 रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे ज़्यादा और खतरनाक है।
हालांकि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को कुछ निज़ात जरूर मिली थी लेकिन अब फिर से राजधानी की हवा जहरीली हो गई है। जहां सोमवार की तरह मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। लोगों को इससे खुली हवा में सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मामले ऐसे आएं हैं जिससे लोगों को आंखों में जलन व दर्द की शिकायत भी हो रही है।