बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर मुश्किलों में फस गयी हैं , उन्होंने नाथूराम गोडसे (महात्मा गांधी के हत्यारे) को देशभक्त बताया , इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा खड़ा हो गया था , उन्होंने डीएमके सांसद ए राजा को टोकते हुए यह बयान दिया कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त है। इस वजह से उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया गया हैं, इसके अलावा उन्हें बीजेपी संसदीय दल की किसी भी बैठक मैं आने की अनुमती नहीं दी जाएगी। उनका यह बयान उनपे ही भारी पड़ता नज़र आ रहा हैं, हालांकि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया हैं। कहा जा रहा हैं कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की वजह से उन्हें पार्टी से निलंबित या निष्कासित भी किया जा सकता है।
बीजेपी का कहना हैं कि हम साध्वी ठाकुर की इस सोच का समर्थन नहीं करते हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी का कहना हैं की साध्वी ठाकुर का यह बयान बहुत ही हैरान करने वाला हैं। यह पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया , वह पहले भी यह बयान लोकसभा में दे चुकी हैं ,उनके इस बयान पर PM नरेंद्र मोदी ने नाराज़गी जताई थी।