उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने आज 89 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि आनंद सिंह बिष्ट पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और इस वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज यानी सोमवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता ने दिल्ली के एम्स में आज इलाज के दौरान आखिरी सांस ली।
किडनी और लिवर की समस्या के चलते आनंद सिंह बिष्ट को 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था और लगातार खराब तबीयत की वजह से उन्हें कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जब इस बात की जानकारी मिली तब वो कोरोना संकट पर बनी टीम-11 के साथ मीटिंग कर रहे थे। पिता के निधन की जानकारी मिलने के बावजूद भी उन्होनें मीटिंग को नहीं रोका। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। पिता के निधन की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी ने एक खत लिखा जिसमें उन्होनें कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई का जिक्र किया और पिता के अंतिम संस्कार में पहुंच पाने की भी बात कही। सीएम योगी ने कहा कि वो भले ही पिता के अंतिम संस्कार में जा पा रहे हो लेकिन वो लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाएंगे। सीएम योगी के पिता का पार्थिव शरीर दिल्ली से पौड़ी के लिए रवाना कर दिया गया है।