पशुओं में होने वाले त्वचा रोग को कैसे रोकें?


आमतौर पर देखा जाता है पशुओं में होने वाले त्वचा रोग जैसे खुजली के कारण पशुओं को काफी दर्द होता है। जिसकी वजह से वो दर्द में रहते हैं और उनकी कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है।

पशुओं में होने वाले त्वचा रोग को कैसे रोकें?


आमतौर पर देखा जाता है पशुओं में होने वाले त्वचा रोग जैसे खुजली के कारण पशुओं को काफी दर्द होता है। जिसकी वजह से वो दर्द में रहते हैं और उनकी कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है। 
 

कैसे पशुओं को इन बीमारियों से बचाया जा सकता है

अगर आपके पशु को इस तरीके की बीमारी होती है तो किसी भी अवस्था में हिमैक्स मरहम को पशु के पूरे शरीर पर लगाने की आवश्यकता होती है। जिससे फफूंद, बैक्टीरिया, त्वचा रोग पैदा करने वाले कीड़ों पर व्यापम प्रभाव पड़ता है। 

हिमैक्स मरहम के फायदे

1. यह खुजली रोग पैदा करने वाले कीड़ो को समान्यातः नष्ट करता है और खुजली पूर्णतया ठीक कर देता है।
 
2. हिमैक्स फफूंद नाशक है अतः फफूंद से पैदा होने वाले रोग दाद एग्जीमा तथा डेगनाला आदि को सम्पूर्ण उपचार करता है।
 
3. जीवांणुनाशक होने के कारण हिमैक्स बैक्टीरिया से पैदा होने वाले रोग जैसे- पायोडर्मा आदि को अतिशीघ्र ठीक करता है।
 
4. हिमैक्स सूजन दूर करता है तथा खुजाने की प्रवृत्ति को रोकता है, जिसके कारण पशु को दर्द तथा बेचैनी मिलती है।
 
5. हिमैक्स मक्खी अदि घाव पर बैठने से रोकता है और चूंकि इसको चटता नहीं है अतः हिमैक्स प्रभावति स्थान पर लगाने से रोग/घाव को शीघ्र ही ठीक कर देता है।
 

Recent Posts

Categories