योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त 1952 को हुआ था. इस मशहूर अदाकारा का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. अपने शुरुआती दौर में इन्हें अच्छी फिल्में नहीं मिल रही थी. इनके जीवन का पहला बड़ा बदलाव साल 1971 में आया जब इन्हें फिल्म परवाना में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में काम करने का मौका मिला. इनकी सुंदरता और खूबसूरत अदाओं ने उस दौरान लाखों लोगों को इनका दीवाना बना दिया. इस कारण योगिता कई डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनने लगी थीं. 1973 में आई उनकी फिल्म याउवान ने उस दौरान खूब लोकप्रियता हासिल की. योगिता को अब कई फिल्में मिलनेे लगी थीं। साल 1973 में योगिता बाली ने करीब 7 फिल्में की. लोगों के बीच योगिता बाली का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा था.1970 से 80 के दशक के बीच ये अदाकारा खूब मशहूर हुई. उस समय योगिता ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उस दौरान योगिता शत्रुघ्न सिन्हा, देवानंद, संजीव कुमार जैसे कई मशहूर एक्टर्स के साथ लीड रोल में दिखीं. किशोर कुमार की एंट्री ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. 1970 से 80 के दशक के बीच उन्होंने किशोर कुमार के साथ भी कई फिल्मों में काम किया. काम करते-करते दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली.
दो साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा फिर अचानक दोनों के बीच मनमुटाव जन्म लेने लगा. अंत में दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ा. हालांकि इन सब के बीच किशोर कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि योगिता बाली के साथ उनकी शादी सिर्फ एक मजाक था. योगिता अपनी मां को लेकर काफी पजेसिव थीं शादी के लिए उन्होंने कभी गंभीरता नहीं दिखाई.
किशोर कुमार से अलग होने के बाद योगिता बाली को जरा भी दुख नहीं हुआ. तलाक लेने के एक साल बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ शादी की. कई लोगों का यह भी कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ शादी करने के लिए उन्होंने किशोर कुमार को तलाक दिया था. हालांकि शादी करने के बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा. साल 1989 के बाद वे पूरी तरह फिल्मों से दूर हो गईं.