सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवाररात वडोदरा में गुपचुप तरीके से मुलाकात की थी
एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार रात गुवाहाटी से गुजरात पहुंचकर गुप्त बैठक की थी। और भोर होने से पहले, शिंदे गुवाहाटी होटल में वापस आ गए, जहां वे 40 विधायकों के साथ डेरा डाले हुए थे, जो महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के खिलाफ हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार शाम एक विशेष चार्टर्ड विमान से गुप्त रूप से इंदौर से वडोदरा के लिए रवाना हुए थे। फिर वे इंदौर पहुंचे और मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनकी यात्रा के दौरान, कोई भी इंदौर में नहीं चढ़ा था, न उतरा था और न ही आया था।
महाराष्ट्र में शिवसेना दो धड़ों में बंट गई है। एक धड़ा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खेमे में है, तो दूसरा एकनाथ शिंदे के खेमे में चला गयाहै। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा गया है।