95th The Academy Awards इस बार भारत के लिये अच्छी ख़बर लेकर आई और इस बार भारत की झोली में भी 2 ऑस्करअवॉर्ड आए हैं। साउथ के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' के सॉन्ग 'Naatu Naatu' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है तो वहीं दूसरा ऑस्कर भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म काअवार्ड मिला है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से ऑस्कर अवॉर्ड को लेने के लिए फिल्म 'RRR' की टीम पहुंची थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा: “असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की पॉपुलैरिटी ग्लोबल है। एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक यादरखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरावनी और चंद्रबोस और फिल्म की पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।”
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने द एलिफेंट विस्पर्स के मेकर्स की तारीफ की और कहा: “इस सम्मान के लिए गुनीत मोंगा, कार्तिकी गॉनसेल्वऔर ‘द एलीफेंट विस्पर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहनेके महत्व पर प्रकाश डालता है।”