सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मंडला हिल्स के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।
हेलिकॉप्टर अरुणाचल में बोमडिला के पास ऑपरेशनल सॉर्टी पर था, जब सुबह करीब 9:15 बजे एटीसी से उसका संपर्क टूट गया।
पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।
भारतीय सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की कम से कम पांच सर्च पार्टियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला था।
सेना के अधिकारियों ने कहा, 'दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि हेलीकॉप्टर के पायलट और सह पायलट की दुर्घटना में जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।'