राहुल गांधी को दो साल की सजा, जा सकती सांसदी भी ?


राहुल गांधी द्वारा 2019 में कर्नाटक के एक चुनावी सभा में " सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?" बयान पर दर्ज मानहानि के मामले में उन्हें सूरत के सेशन कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है। उन्हें तत्काल अगले 30 दिनों के लिए कोर्ट द्वारा जमानत भी मिल गई। ये मानहानि का केस गुजरात विधानसभा के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी के द्वारा की गई थी।

राहुल गांधी को दो साल की सजा, जा सकती सांसदी भी ?


राहुल गांधी द्वारा 2019 में कर्नाटक के एक चुनावी सभा में " सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?" बयान पर दर्ज मानहानि के मामले में उन्हें सूरत के सेशन कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है।  उन्हें तत्काल अगले 30 दिनों के लिए कोर्ट द्वारा जमानत भी मिल गई।  ये मानहानि का केस गुजरात विधानसभा के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी के द्वारा की गई थी।  

कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की एक पंक्ति " मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन" ट्वीट किया।

 

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

- महात्मा गांधी

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान 

कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा   कायर, तानाशाह भाजपा सरकार श्री राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ED, पुलिस भेजती है, राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम Higher Court में अपील करेंगे।

 

कायर, तानाशाह भाजपा सरकार श्री @RahulGandhi और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं।

राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार,

ED, पुलिस भेजती है
राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है।

हम Higher Court में अपील करेंगे।

— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 23, 2023

बहन प्रियंका का बयान

डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

 

डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।

सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023

बीजेपी का पलटवार 

बीजेपी के तरफ से रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है? देश को जातिसूचक गाली देना है? 

 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास रखता हूं।

क्या सत्य और अहिंसा में विश्वास करना लोगों को अपमानित करना है?

देश को जातिसूचक गाली देना है?

- श्री @rsprasad pic.twitter.com/CTs0gyQSw7

— BJP (@BJP4India) March 23, 2023

Recent Posts

Categories