किसानों के कर्ज़ माफी वाले देशों में अब एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम उत्तर प्रदेश का है। दरअसल, अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी किसानों का कर्ज़ माफ करने लिए करीब 15 अरब रुपये का बजट मंज़ूर कर दिया है।
बता दें उत्तर प्रदेश में यह कर्ज़ माफी उन किसानों के लिए है जो किसान पिछले साल हुई कर्ज़माफी में योजना के लाभ से वंचित रह गए थे। सत्ता में आने के तुरंत बाद ही योगी सरकार ने प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों के 360 अरब रुपये का ऋण माफ करने की घोषणा की थी।
इसमें लगभग 86 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। बाद में बैंकों के रिकॉर्ड चेक करने के बाद पाया गया था कि कुल 66 लाख छोटे और सीमांत किसान इस योजना के अंतर्गत उपयुक्त हैं।
मार्च 2018 के अतं तक 36 लाख किसानों की कर्ज़माफी 220 करोड़ रूपये से हो सकी थी। इन सभी लाभ लेने वालों में 1,26,000 ऐसे किसान भी शामिल थे, जिनके बैंक खातों का ऋण माफ़ करके उन्हें क्रियाशील कर दिया गया। इसलिए सरकार ने चालू वित्त वर्ष तक इस योजना का विस्तार कर दिया और साथ ही सालाना बजट में करीब 40 अरब रुपये आवंटित कर दिए हैं।