BJP मेरी हत्या करा सकती है : केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें BJP पर वड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह उनकी भी हत्या करवा दी जाएगी।

BJP मेरी हत्या करा सकती है : केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें BJP पर वड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह उनकी भी हत्या करवा दी जाएगी। केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी जान के पीछे पड़ी है और उनका मर्डर कराया जा सकता है।

ये बात केजरीवाल नें तब कही जब वो पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसका पूरा वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बतौर सीएम रहते उनके ऊपर पांच बार हमले हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि ऐसा 70 साल में नहीं हुआ है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर पांच-पांच बार हमले हुए हों।

केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि भाजपा वाले ऊनपर हमला करवा रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं तो लोगों के बच्चे को पढ़ा रहा हूं, स्कूल भेज रहा हूं, इलाज करवा रहा हूं, मैं धर्म और पुण्य के काम कर रहा हूं, निश्चित रूप से ये पार्टियां हमले करवा रही है. पहले तो उन्होंने पैटर्न बनवा दिया है, एक के बाद एक छोटे-छोटे हमले करवा रहे हैं, मुझे पूरा यकीन है ये बीजेपी वाले एक दिन खत्म करवा देंगे... मेरा मर्डर करवा देंगे."

 

Recent Posts

Categories