हल्द्वानी और गौलापार में मिट्टी वाली बारिश होने से किसान काफि परेशान हैं। किसानों का कहना है कि मिट्टी बाली बारिश से उनकी मक्का और धान की फसल को नुकसान हो सकता है जबकि इस बारे में मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान और हरियाणा में धूल भरी आंधी चलने थी लेकिन उत्तराखंड में उसका कोई असर नहीं हुआ। किसानों का कहना है कि मिट्टी वाली बारिश से कहीं धान और सोयाबीन नहीं बल्कि बाकि फसलों में भी बीमारी पनपने का खतरा पैदा हो सकता है। इस सिलसिले में किसानों ने कृषि विभाग से जरूरी गाइडलाइन जारी करने की भी मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विभाग व वैज्ञानिकों को इसकी जांच समय रहते करवानी आवश्यक है ताकि फसल को बरबाद होने से बचाया जा सके।