राजस्थान के कोटा में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर खेतों में पानी भर गया है। इतना ही नहीं बारिश के कराण राजस्थान में कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घुस आया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से खेतों में फसल को भारी नुकसान हुआ है। फसल को हुए भारी नुकसान के चलते किसानों ने मुआवजे की मांग की।
इस संदर्भ में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में किसानों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया और जुलूस भी निकाला। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। गौरतलब है कि क्षेत्र हुई भारी बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर फसलें बरबाद हो गई। अब ऐसे में किसानों को सरकार से सहायता की उम्मीद है।