आग का गोला निगलो : ये खबर चीन से चल कर आई है जहां एक कम्पनी ने की है अपने कर्मचारियों से अजीबो-गरीब मांग -आग का गोला निगलो और नौकरी करो -नहीं तो गेट के बाहर !
आग का गोला निगलो: इस चीनी कंपनी से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर जमकर पढ़ी जा रही है. इससे जुडी जानकारी बताती है कि अपने कर्मचारियों को चीन की एक कंपनी ने आग खाने के लिए विवश किया है. कम्पनी के कर्मचारियों से जलती हुई रुई की कलियां मुंह में डालकर बुझाने के लिए कहा गया.
‘इसमें कुछ भी गलत नहीं’
कम्पनी का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ये तो एक टीम बिल्डिंग इवेंट है. कर्मचारियों ने किया घटना का खुलासा जिसके बाद इसे पब्लिक से आलोचना का सामना करना पड़ा. इस अजीबो-गरीब टीम बिल्डिंग इवेंट के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने कंपनी की इस हरकर पर जमकर लताड़ लगाई है.
ये भी पढ़ें: Children Wanted: बच्चे पैदा करने के मिलते हैं 81 हज़ार – 25 साल से कम की लड़कियों के लिए है खास ऑफर
कर्मचारियों को खिलाया जा रहा आग का गोला
पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, पहले भी चीन से कई बार अजीबो-गरीब खबरें सामने आती रही हैं. वहीं अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चीन की एक कंपनी को लेकर खबर सामने आ रही है।
डरावनी ‘टीम-बिल्डिंग’ इवेंट
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को आग खाने के लिए मजबूर कर रही है. कम्पनी की इस डरावनी ‘टीम-बिल्डिंग’ इवेंट में कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि जलती हुई रुई की कलियां मुंह में डालकर बुझाओ. अब कंपनी की इस हरकत को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है.
महिला ने खुलासा किया
चीन के ही एक सोशल मीडिया यूजर ने किया है इस घटना का खुलासा. इस कर्मचारी का नाम है रोंगरोंग. रोंगरोंग नामक इस महिला ने खुलासा किया कि आग खाने की गतिविधि में शामिल होने के लिए वो किसी तरह तैयार नहीं थी, किन्तु फिर उसे लगा कहीं वो अपनी नौकरी न खो दे.
60 कर्मचारियों ने खाई आग
इस डर से ऐसा करने के लिए उसको और उसकी तरह सभी को दबाव महसूस कराया गया. लगभग 60 कर्मचारियों ने इस इवेंट में भाग लिया था जिनको 6 समूहों में बांटा गया था.
ये भी पढ़ें: The Lost Raju: चुरा कर ले गए बच्चे को और रखा 30साल बांध कर,पर जाको रखे साईयां मार सके न कोए! (भाग-2)