कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता पर अपनी रखते हुए कहा कि हम सब भारत माता की जय करते हैं, लेकिन ये भारत माता है कौन? भारत माता देश की जनता है। जब हम भारत माता की जय बोलते हैं तो हम देश की जनता, आपके माता-पिता, उनके माता-पिता यानि सभी की जय करते हैं।
राहुल गांधी ने देश में धन की बंटवारा पर कहा कि देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है? क्या सचमुच में हिंदुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथों में जा रहा है या फिर कुछ चुने हुए लोगों के हाथों में जा रहा है।
हम यहां 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रहे
https://twitter.com/INCIndia/status/1727253627465822608
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले हिंदुस्तान की सरकार देश के युवाओं को कहती थी- अगर आपने देश की रक्षा की तो हम सारा जीवन आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे। लेकिन अब पीएम मोदी अग्निवीर योजन लेकर आएहैं , जिसमे युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी दी जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि पीएम मोदी ने सेना की रक्षा में इस्तेमाल होने वाला सारा पैसा अडानी को दे दिया है।
राहुल गांधी ने एकबार फिर जेबकतरा का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले वो ध्यान भटकाते हैं। एक जेबकतरा सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है और तीसरा जरूरत पड़ने पर डराता-धमकाता है। इसी तरह, PM मोदी ध्यान भटकाते हैं, अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।
एकबार फिर अडानी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बोला की आप पेट्रोल भरवाते हैं, लेकिन उस पेट्रोल का आधा पैसा अडानी के पास चला जाता है। आप बिजली का बिल भरते हैं, लेकिन उसमें भी थोड़ा पैसा अडानी के जेब में चला जाता है।
राजस्थान में 25 नवम्बर को 200 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाला जाएगा और नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।