पीएम मोदी ने 27 जून मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-इंदौर, भोपाल से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमे शामिल ट्रेने- खजुराहो – भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है|
रेलवे के मुताबिक, इन पांच ट्रेनों के शुरू होने से वंदे भारत एक्सप्रेस हल्के रेलवे वाले सभी राज्यों तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ही अगले साल देश में तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. अगले साल फरवरी से मार्च के बीच तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें चलेगी –
1 – वंदे चेयर कार,
2 – वंदे स्लीपर
3 -वंदे मेट्रो
इन मध्यम गति की ट्रेनों को शताब्दी, राजधानी और क्षेत्रीय ट्रेनों की जगह लेने का प्रस्ताव है।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज़ ट्रेन है। यह देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है। यह ट्रेन पूरी तरह से भारत के डिजाइन और निर्मित की गई है, इन ट्रेनों का निर्माण चेन्नई इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया जाता है। जहां 80% उत्पाद स्थानीय स्तर पर निर्मित होते हैं। इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं हैं. इनमें जीपीएस-आधारित सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, बायोवैक्यूम शौचालय शामिल हैं। साथ ही हर कोच में स्लाइडिंग डोर और चार आपातकालीन पुश बटन हैं |
भारतीय रेलवे ने इसके लिए #देशकेकोनेकोनेमेंवंदेभारत हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई ट्वीट किए हैं और इसमें पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट किए हैं. इसके अलावा छात्रों की जुबानी ट्रेन के लिए उत्साह को भी दिखाया है.
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1673617219845234689
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1673598859615039488
वंदे भारत एक्सप्रेस अब जिन शहरी राज्यों में संचालित होगी उनमें पहली बार झारखंड, बिहार और गोवा का नाम शामिल है।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1673557783843594240
अगली खबर पढ़े – अमेज़न मिनीटीवी पर हाइवे लव की रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट, ट्रेलर और बहुत कुछ