महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन से वर्चुअल माध्यम से ‘आयुष्मान भव’ अभियान के साथ-साथ आयुष्मान भव पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि “इस अभियान और पोर्टल का यह ऐतिहासिक शुभारंभ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) हासिल करने और सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है क्योंकि यह विशेष रूप से वंचितों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता एवं सामर्थ्य को और बेहतर बनाने का प्रयास है।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर से आरंभ हो कर, ‘आयुष्मान भव’ अभियान 2 अक्टूबर को यानी गांधी जयंती के दिन सम्पन्न होगा। महात्मा गांधी के ‘अन्त्योदय’ के विचार को प्रधानमंत्री जी ने अपनी गतिविधियों में केंद्रीय महत्त्व दिया है। आखिरी गांव के आखिरी… pic.twitter.com/tp4S1J9GUe
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2023
महामहिम राष्ट्रपति ने “अंत्योदय”, जिसका अर्थ ‘सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और कोई भी पीछे न छूटे’ के दर्शन को रेखांकित करते हुए स्थानीय शासन की भागीदारी एवं सहयोग की सराहना की और कहा कि जो ग्राम पंचायतें अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करेंगी उन्हें आयुष्मान ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। उन्होंने सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 के दौरान शुरू होने वाली) पहल की सराहना की, जो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं हासिल हों।
आयुष्मान भव अभियान में ‘आयुष्मान भारत आपके द्वार 3.0’ की शुरुआत की जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना को सैचुरेशन तक ले जाना होगा। हर लाभार्थी तक हम आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूरे देश में आयुष्मान सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड वितरण, ABHA आईडी का निर्माण और नागरिकों को गाँव एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में जागरूक किया जाएगा। आयुष्मान भव अभियान में 1 लाख 60 हज़ार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और CHC पर साप्ताहिक आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें ग़ैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, टेली-कंसल्टेशन, मुफ़्त दवा एवं डायग्नॉस्टिक आदि से जनता को लाभान्वित किया जाएगा।
घर बैठे मोबाइल से बनाएं आयुष्मान कार्ड
अब घर बैठे बनाओ आयुष्मान कार्ड 🪪
Watch this video to understand the step-by-step process to download and log in to the Ayushman App. #AyushmanBhav pic.twitter.com/x3hwfmu1VZ
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) September 14, 2023
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रयासों में महामहिम राष्ट्रपति के समर्थन की सराहना की। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा, ”’सबका साथ सबका विकास’ के साथ ‘आयुष्मान भव’ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल बनकर उभरेगा। यह पहल “सभी को साथ लेकर चलने और किसी को पीछे न छोड़ने” के सिद्धांत के अनुरूप क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, “आयुष्मान भव पहल के साथ, भारत स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाने के मामले में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। आयुष्मान भव के तहत, स्वास्थ्य मेले और चिकित्सा शिविर एक महत्वपूर्ण घटक हैं जो सभी एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में सप्ताह में एक बार आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने आगे कहा, “आयुष्मान भव पहल के शुभारंभ के अलावा, अंग दान और रक्तदान संकल्प अभियान भी आयोजित किए जायेंगे जो नेक पहल हैं जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए।”