बीजेपी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने का बाद बड़ा फैसला लिया है। भाजपा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सांसदों को टिकट दिया था। इस विधानसभा चुनाव में जिन 12 सांसदों ने जीत प्राप्त की है उनमें से 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त की है। जबकि तेलगाना में कांग्रेस जीती है और भाजपा को केवल 8 सीटें प्राप्त हुई है। बीजेपी इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्यप्रदेश के सात – सात सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था।
अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात कर उन्हें संसद से इस्तीफा देने को कहा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ स्पीकर से मिलकर विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों ने संसद सदस्य से त्यागपत्र दे दिया है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण
मध्यप्रदेश के इन सांसदों ने दिया इस्तीफा
नरेंद्र तोमर (केंद्रीय मंत्री)
प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री)
राकेश सिंह
रीति पाठक
उदय प्रताप सिंह
राजस्थान से इस्तीफा देने वाले सांसद
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
दिया कुमारी
किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा सदस्य)
छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देने वाले सांसद
गोमती साईं
अरुण साव
मध्यप्रदेश में दो सांसद चुनाव हारे
फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से और गणेश सिंह सतना से चुनाव हारे।
राजस्थान में तीन सांसदों को मिली हार
भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, नरेंद्र खीचड़ को मंडावा और देवजी पटेल को सांचौर विधानसभा से चुनाव में हार मिली।
छत्तीसगढ़ में कुल चार सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमे से एक विजय बघेल को पाटन सीट से हार मिली। सांसद विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ें थें।
तेलंगाना में बीजेपी ने तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतरा था जिसमें से किसी को भी जीत नहीं मिली।