जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम में आंतकी हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पहलगाम का पहाड़ी इलाका ऐसे एरिए में आता है जहां, आतंकी गतिविधियां कम होती हैं। जिसकी वजह से यहां पर्यटकों का आवाजाही ज्यादा रहता है। पिछले महीने मार्च में हुई बर्फबारी के कारण इस समय काफी संख्या में पर्यटक पहलगाम में हैं।
यह भी पढ़ें- Breaking: यूपीएससी 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप; ऐसे करें चेक
मंगलवार, 22 अप्रैल के दिन पर्यटकों के एक जत्थे पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 7 लोगों को गोली लगी। हमले में बची एक महिला ने बयान दिया कि, ‘मेरे पति को सिर में गोली मारी गई, जबकि सात अन्य लोग भी इस हमले में घायल हो गए,’
महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई।
थोड़ी देर पहले, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बलों को पहलगाम के बाईसरण घास के मैदानों में भेजा गया। यह क्षेत्र एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।