Gold Price Today 22 April: सोने की कीमतों (Gold Rate) में पिछले कुछ दिनों से बढ़तरी जारी है। सोना हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है जिसे देखकर ग्राहकों की होश उड़ रहे हैं। अब ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सोने ने एक बार फिर छलांग लगा दी है और सोने के भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर नया ऑल टाइम हाई लेवल पार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Google ने अपने सर्च इंजन के URL स्ट्रक्चर में किया बदलाव, भारतीय यूजर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
वहीं, अगर घरेलू बाजार की बात करें, तो मेकिंग चार्ज और GST के साथ सोने की कीमत 100000 रुपये पार हो गया है। बाजार भाव के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,000 रुपये से ज्यादा, जबकि 22 कैरेट सोना भी 92,000 रुपये के आसपास है।
अपने शहर में सोने का भाव जानें..
क्या हैं सोने की कीमतों में उछाल के प्रमुख कारण?
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव और टैरिफ्स ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर मोड़ा है, जिसमें सोना प्रमुख है। इसी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है।