Ceasefire Violation: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित भारत-पाकिस्तान सीजफायर के आधिकारिक ऐलान के कुछ ही घंटों बाद पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जिसके बाद से तनाव और बढ़ गया है। श्रीनगर समेत कई क्षेत्रों में ड्रोन और धमाकों की आवाज सुनाई दी।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर पहलगाम का बहाना लगाकर हमला करने का आरोप लगाया है। रविवार को DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस ब्रीफिंग जिसमें उन्होंने निम्न बातें बताई…
यह भी पढ़ें- कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाक की एक-एक ‘नापाक’ हरकतें बताई, MEA की प्रेस ब्रीफिंग में कई खुलासे
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। जब आप उन भयावह दृश्यों और राष्ट्र द्वारा देखे गए परिवारों के दर्द को हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए अनेक आतंकवादी हमलों के साथ जोड़ते हैं, तो हम जानते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में अपने संकल्प को एक और सशक्त ढंग से व्यक्त करने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी। मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है।”
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says “…Those strikes across those nine terror hubs left more than 100 terrorists killed, including high value targets such as Yusuf Azhar, Abdul Malik Rauf and Mudasir Ahmed that were involved in the hijack of IC814 and the… pic.twitter.com/IeH6Je6STE
— ANI (@ANI) May 11, 2025
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया… हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे… एक संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया… ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया। जबकि ड्रोन हमले लाहौर के निकट कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील था और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं’
इस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने कहा, “…इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।
भारत-पाक सीजफायर पर अपडेट…
- अगर आज रात पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा- DGMO
- भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए बातचीत की पहल की: DGMO
- IAF ने पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद किए, दो एयरबेस का रनवे किया तबाह: DGAO
- LoC पर गोलाबारी में करीब 40 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए: DGMO
- भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और थल सेना प्रतिष्ठानों पर सफलतापूर्वक हमला किया: DGAO
- पाकिस्तान के हमले में भारतीय वायु सेना के किसी एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा: DGAO
- भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 अफसरों-जवानों की मौत: DGMO
- भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम किए