How to update E-KYC in EPF Account: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट में केवाईसी करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप केवाईसी करते हैं तो ईपीएफ को लेकर आपको भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आप घर बैठे ई केवाईसी कैसे कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ई केवाईसी के बारे में हर एक जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें- आज ये ट्रेडिंग है: कंगना विवाद के बीच सोशल मीडिया पर क्यों छाए लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और मिया खलीफा?
क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
अगर आपके कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट में केवाईसी नहीं है तो आपको कई ऑनलाइन सर्विस की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। केवाईसी नहीं होने पर, भविष्य में अगर आपको कभी जरूरत हो तो आप अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
साथ ही आप पीएफ अकाउंट (PF Account) को ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे।
ई-केवाईसी के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में ई-केवाईसी के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/)
पर विजिट करना होगा। - फिर अपना 12 डिजिट का यूएएन नंबर (UAN Number) डालें।
- फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
- आपके सामने होम पेज का ऑप्शन आएगा। होम पेज पर आपको मैनेज (Manage) पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, उसमें से केवाईसी (KYC) पर क्लिक करना होगा।
- आगे के स्टेप में आपको जो भी पेपर्स आपके पास हैं उन चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
यहां ये बताना जरूरी है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) की जानकारी भरनी बहुत जरूरी है।
फिर एक बार क्रॉस चोक करके आपको सेव पर क्लिक करना होगा।
क्या होता है कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)?
कंपनी के कर्मचारी अपनी महीने के सैलरी से एक छोटा हिस्सा भविष्य निधि के रूप में बचाता है ताकि एक समय पर उसके पास कुछ पैसे जमा हो जाएं। कंपनी एवं कर्मचारी दोनों के द्वारा वेतन का 12 प्रतिशत भविष्य निधि में जमा किया जाता है।
PF बैलेंस कैसे चेक करें?
- ईपीएफओ की आधिकारिक ईपीएफओ वेब पोर्टल https://www.epfindia.gov.in पर एक्सेस करें/।
- कर्मचारियों के लिए’ टैब पर जाएं ।
- अपना पीएफ बैलेंस जानें चुनें।
- आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
- सबमिट करें’ पर क्लिक करें।
मिस्ड कॉल से भी चेक करें EPF बैलेंस
आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी अपना ईपीएफ पासबुक बैलेंस चेक कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के जरिए अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए, बस आपको, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 डायल करना होगा।