देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उसके बाद 7 मई फिर 13 मई, 20 मई, 25 और आखिरी चरण 1 जून को होगा। चार जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे और तय होगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनती है। इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश में लगी हैं और चुनावी रैलियां भी कर रही हैं। मतदान के बीच में दिल्ली के लोगों को रूझान जानना भी जरूरी है। जिसके लिए हमने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में कुछ ऑटो चालकों से बात की। उनसे जाना कि इस बार किसकी सरकार बनने के चांसेज हैं और वो खुद किन मुद्दों पर किसे वोट करेंगे।
आएगी तो बीजेपी ही