Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव में मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश हो रही है। कोई मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहा है तो कोई आरोप-प्रत्यारोप का सहारा ले रहा है।
इसी बीच दिल्ली की सीएम आतिशी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम आतिशी ने कांग्रेस और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा, सूत्रों से हमें पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को भाजपा द्वारा फडिंग की जा रही है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी को करोड़ों रुपयों का फंड भाजपा द्वारा आ रहा है।
यह भी पढ़ें- IRCTC की साइट और ऐप फिर क्रैश, जमकर फूटा यात्रियों का गुस्सा
आतिशी ने दिल्ली में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए ये सांठगांठ हो रही है। अगर ये बात है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे। अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा, वो ठीक नहीं है। मैं अजय माकन जी से पूछना चाहती हूं कि क्या आपने कभी भाजपा के किसी नेता के खिलाफ कोई बयान दिया..नहीं दिया।