Delhi-NCR Covid-19 Updates: 2020 में कोविड 19 की लहर ने सबको परेशान कर दिया था। कोरोना को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना एक बार फिर लौट आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया के कई हिस्सों- सिंगापुर, हांगकांग, भारत और थाईलैंड में कोविड-19 की लहर फिर से फैल रही है। भारत में 19 मई 2025 तक कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार मामूली वृद्धि है।
एशिया के कई हिस्सों जैसे हांगकांग और सिंगापुर में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच भारत के कई राज्यों में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भले ही राष्ट्रीय स्तर पर मामलों की संख्या अभी पहले की लहरों की तुलना में कम है, लेकिन मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड संक्रमण
दिल्ली के बाद हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक मामला दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में, एक 31 वर्षीय महिला, जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी, संक्रमित पाई गई है।
बता दें कि दिल्ली में भी 11 दिनों के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
वहीं एक 62 वर्षीय व्यक्ति, जिनकी कोई यात्रा इतिहास नहीं है, उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।
फरीदाबाद के सेहतपुर (पल्ला क्षेत्र) के 28 वर्षीय सुरक्षा गार्ड, जो पिछले कुछ दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित थे, जांच के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गए। वहां कोविड जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
यह भी पढ़ें- 9 दिनों में ब्लड कैंसर का इलाज! भारतीय डॉक्टरों को बड़ी सफलता, क्या है ‘वेल-CAR-T’?
मुंबई में कोविड क्लस्टर
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मई महीने में अब तक मुंबई में 95 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि जनवरी से अब तक पूरे राज्य में कुल 106 मामले दर्ज किए गए थे।
कम से कम 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए KEM अस्पताल से मरीजों को सेवन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण (ILI) या गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) वाले सभी मरीजों की कोविड जांच की जा रही है।
पुणे में अलर्ट पर प्रशासन
पुणे में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर नायडू अस्पताल में 50 बिस्तर आरक्षित कर दिए गए हैं। पुणे नगर निगम की स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. नीना बोराडे ने कहा, ‘मई में अब तक सिर्फ एक मामला आया था। 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला (मंजरी क्षेत्र से), जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।’
उन्होंने यह भी बताया कि नगर अस्पतालों में फिलहाल कोविड जांच रोक दी गई है, क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस का इंतज़ार किया जा रहा है।