SOG Grandmasters Series Gurugram: स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (SOGF) द्वारा आयोजित ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ चैंपियनशिप का समापन बुधवार, 30 अप्रैल, गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में बेहद जोश और उत्साह के साथ हुआ।
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भारत के क्रिकेट लीजेंड कपिल देव और विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन कोनेरू हम्पी ने इस समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। जिन्होंने भारत में माइंड स्पोर्ट्स की बढ़ती प्रतिष्ठा की सराहना की।
यह दो दिवसीय प्रतियोगिता (29–30 अप्रैल) पूरे देश से 1.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशनों के साथ संपन्न हुई, जिसमें शतरंज, ब्लाइंड शतरंज, और रम्मी जैसे स्किल-बेस्ड गेम्स के बेहतरीन खिलाड़ी सम्मित हुए। यह आयोजन भारत में स्किल-आधारित गेमिंग की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- कपिल देव बने SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर
प्रतियोगिता के विजेता रहे:
मित्रभा गुहा, शुभी गुप्ता, सौंदर्य कुमार प्रधान, और राकेश कुमार, जिन्होंने अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कपिल देव और कोनेरू हम्पी के साथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इंडियन चेस मास्टर्स (पुरुष वर्ग):
विजेता: मित्रभा गुहा
प्रथम रनर- नमितबीर सिंह वालिया
द्वितीय रनर- गोपाल कृष्ण महेश्वरी
इंडियन चेस मास्टर्स (महिला वर्ग):
विजेता: शुभी गुप्ता
प्रथम रनर- साची जैन
द्वितीय रनर- दिया चौधरी
ब्लाइंड चेस (उत्तर क्षेत्र):
विजेता: सौंदर्य कुमार प्रधान
प्रथम रनर- शौगत चौधरी
द्वितीय रनर- पत्रा शुभेंदु कुमार
रम्मी ग्रैंडमास्टर – उत्तर और पूर्व क्षेत्र:
विजेता: राकेश कुमार
प्रथम रनर- सचिन
द्वितीय रनर- रवि कुमार
खेल मंत्री ने बताई शानदार पहल
हरियाणा खेल मंत्री ने कहा, ‘जिस प्रकार से हरियाणा पूरे देश में खेल के माध्यम से जाना जाता है। खेल के मैदान में हमारे खिलाड़ी देश का नाम दुनिया में रोशन कर रहे हैं। आज गुरुग्राम की इस पावन धरती पर ई-स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई, हरियाणा खेलों का पावर हाउस है। मेडलों की खान अगर कहीं है तो वो हरियाणा में ही है। हमारी SOGF टीम ने ई-स्पोर्ट्स की शुरुआत की है उसके लिए मैं बधाई देता हूं। आज यहां जो खिलाड़ी आए हैं वो ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे।
मुझे खुशी है हरियाणा के खिलाड़ी भी इस खेल में रुचि ले रहे हैं। मुझे भरोसा है बाकी खेलों की तरह ही हरियाणा के खिलाड़ी इस खेल में भी हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।
ई-स्पोर्ट्स के लिए प्लेटफॉर्म मिला है। जिसे आगे बढ़ाने में हरियाणा आने वाले दिनों में अग्रसर होगा। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी जी इसमें रूचि ले रहे हैं और भविष्य में आगे बढ़ाएंगे। हरियाणा के युवा इसमें भी आगे आएंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।’
कपिल देव ने कहा:
‘शतरंज और रम्मी जैसे खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि मानसिक दक्षता को निखारने वाले अभ्यास हैं। ये स्मृति को बेहतर बनाते हैं, तनाव को कम करते हैं और मानसिक लचीलापन बढ़ाते हैं।’

कोनेरू हम्पी (दुनिया की नंबर 5 रैंकिंग खिलाड़ी) ने भारत में शतरंज के उज्ज्वल भविष्य की बात करते हुए कहा,
‘आज हम भारत में शतरंज का स्वर्णिम युग देख रहे हैं। विश्व चैंपियन गुकेश और अन्य शीर्ष 10 खिलाड़ियों के साथ हमारा भविष्य बेहद उज्ज्वल है।’
इस आयोजन में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, कुश्ती गुरु सतपाल सिंह, हॉकी लीजेंड अशोक ध्यानचंद, इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के CEO जेफ्री बॉर्ग, और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, जिससे कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और प्रभाव स्पष्ट हुआ।
SOGF के संस्थापक नंदन कुमार झा ने कहा
‘यह चैंपियनशिप भारत में माइंड स्पोर्ट्स के बढ़ते रुझान की गवाही देती है। जेन Z की भागीदारी और डिजिटल परिवर्तन के चलते, भारत में ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की संख्या में 2020 से 2023 के बीच 733% की वृद्धि और टीमों में 108% की बढ़ोत्तरी हुई है। हमारा लक्ष्य है इन खेलों को औपचारिक और सम्मानित मंच प्रदान करना।’
SOGF Grandmasters Series ने “फिजिकल और डिजिटल” (Phygital) फॉर्मेट के ज़रिए अधिक समावेशिता और समान अवसर सुनिश्चित किए हैं। भारत का खेल बाज़ार वर्ष 2030 तक 130 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की संभावना रखता है, और SOGF की यह पहल मानसिक उत्कृष्टता को शारीरिक कौशल के समान मंच देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।