पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने X पर मां के नाम भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी। इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी।
विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि वह 50 किलोग्राम वजन से मात्रा 100 ग्राम अधिक थी।
प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक, फोगाट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं हुई और 50 किग्रा में सिर्फ स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता हुएं।
विनेश फोगाट का कैसा रहा पेरिस ओलंपिक का सफर
पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी. भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं। तीनों ही पदक ब्रॉन्ज मेडल के रूप में शूटिंग में आया है।
क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच को हराया
विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की थी. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त दी थी.
विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।