साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते है, पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि चिरंजीवी कैंसर से पीड़ित हो गए है। अब एक्टर ने कहा है कि ये सरासर झूठी खबर है, साथ ही यह गलत खबर फ़ैलाने के लिए मीडिया पर गुस्सा भी बयां किया।
मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर यह कहा कि,’कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है, मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते है, मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया। मैंने कहा था कि मेरे शरीर में नॉन-कैंसर पोलिस्प डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया, मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन सकता था ,इसीलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाना चाहिए, मैंने सिर्फ इतना ही कहा था। उन्होंने आगे लिखा,’लेकिन कुछ मीडिया आर्गेनाईजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और ‘मुझे कैंसर हो गया’ और में इलाज के कारण बच गया’ जैसे पोस्ट लिख डाले।
मेगास्टार चिरंजीवी की इस पोस्ट के बाद फैंस ने अब राहत की सांस ली,उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर भगवान का शुक्रिया कर रहे है। एक फैंस ने कमेंट किया कि,’चिरंजीवी गारू अमर रहे’।
मेगास्टार को इससे पहले फिल्म ‘Waltair Veerayya’ में देखा गया था, अब वह ‘भोला शंकर’ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें भी उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर साझा करी थी, ये तमिल फिल्म वेदलम का ऑफिशियल रीमेक है। यह ‘इंद्रा’, ‘स्वयं कृषि’ तथा ‘कैदी नं १५०’ जैसी फिल्मो से काफ़ी प्रचलित हुए थे।