बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी डेथ एनिवर्सरी है। ठीक आज से चार साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत का निधन हो गया था। सुशांत का शव मुंबई स्थित बांद्रा के फ्लैट में मिला था। उनके प्रशंसकों को आज भी विश्वास करना मुश्किल है कि उनकी मौत हो गई। खासकर सुशांत की मौत कैसे हुई यह आज भी पहेली बनी हुई है।
बिहार के पूर्णिया से निकल कर मुंबई पहुँच कर सुशांत ने काम ही समय में अपने शानदार अभिनय के माध्यम से एक अमिट छाप लोगों पर छोड़ी। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की थी। उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा ‘किस देश में है मेरा दिल’ 2008 में आया था, उसके बाद जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली थी।
फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म ‘काय पो छे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में काम किया। 2016 में आई महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई जिससे उन्हें काफी सराहना मिली और लोगों ने बहुत पसंद किया।
टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता के सेट पर सुशांत और अंकिता लोखंडे एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थें। सुशांत की याद में अंकिता ने उनका दिया डॉग के साथ सुशांत की फोटो इंस्टा के स्टोरी में लगाई है। यह डॉग भी अब इस दुनिया में नहीं है।
केदारनाथ फिल्म में को-स्टार रही सारा अली खान ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टा के स्टोरी में केदारनाथ फिल्म के शूटिंग के दौरान का फोटो डाली है।