बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में 100 करोड़ से अधिक कमाई के लिए जानी जाती है। उनकी फिल्में रिलीज के कुछ दिनों के बाद ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती है। उनकी फिल्में अपने आप में एक अलग की समाज में छवि बनाकर रखती है। 3 दशक के करियर में उनका स्टारडम हमेशा टॉप पर बना रहा है। फिल्म की कहानी चाहे कितनी भी खराब क्यों ना हो, लेकिन दबंग खान के एंट्री पर ही लोग सिटी या फिर ताली बजाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, अपने करियर में उन्होंने कई दमदार किरदार भी निभाए हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया है। फैंस के अंदर टाइगर 3 मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।
उन्हीं फिल्मों की लिस्ट में ‘तेरे नाम’ शामिल है। इस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टिंग तक को लोगों ने बेहद पसंद किया था। कहा ये भी जाता है कि फिल्म के आखिरी सीन में सलमान खान ने सिर्फ अपने इमोशन से लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया था। ऐसा कहा जाता है कि फिल्मों के हिसाब से नहीं बल्कि सलमान खान के हिसाब से किरदार तैयार किए जाते हैं, लेकिन ‘तेरे नाम’ के लिए सलमान ने किरदार के हिसाब से अपने आप को चेंज किया था। हाल ही में सलमान खान ने बताया कि आखिर उन्होंने यह फिल्म क्यों की थी।
दबंग खान का कहना है कि शुरुआत में लोगों ने इस फिल्म को उन्हें करने के लिए मना किया था। हालांकि, उनकी इच्छा थी कि वह इस फिल्म को करें। ऐसे में भाईजान किसी और की सुनने के बजाय अपने दिल की सुनी। जब उन्होंने फिल्म साइन की तो प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें गंजा होना होगा। यह सुनने के बाद सलमान खान हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि बाल के साथ ही करते हैं ना, इस पर उन्होंने कहा कि नहीं ये कैरेक्टर ऐसा है कि इसके लिए ये करना पड़ेगा। यह सुनने के बाद सलमान खान ने सोचा यह फिल्म तो हाथ से गई क्योंकि सिर मुंडवाना संभव नहीं था। उनका फैंस के लिए यह संदेश था कि फैंस इस मूवी को देखें लेकिन इस करैक्टर को फॉलो न करें।