यूपी के मुज़फ्फरनगर के किसान को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजकर कहा कि आपके खाते से चार करोड़ छह लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसको लेकर एक करोड़ 60 लाख रुपये टैक्स जमा करो। किसान ने जब नोटिस देखा तो उसके होश उड़ गए, एक साल से किसान आयकर अफसरों के चक्कर लगा रहा है। किसान को कई नोटिस मिल चुके हैं, उसे आखिरी नोटिस 9 मार्च 2023 को मिला है।
इसके बाद किसान ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन इसके बाद भी अफसर किसान पर टैक्स जमा करने का दबाव डालते रहे, किसान पिछले 1 साल से इनकम टैक्स विभाग के चक्कर काट रहा है।
नोटिस देख किसान उपदेश त्यागी के होश उड़ गए, इसके बाद आखिरी नोटिस 9 मार्च 2023 को किसान के पास आया, इस एक साल के बीच किसान को कई नोटिस मिल चुके हैं, साथ ही आयकर विभाग की टीम भी कई बार किसान के घर पहुँची।
लगातार 1 साल से आयकर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे किसान उपदेश त्यागी का कहना है कि खाते से लेनदेन की मुझे कोई जानकारी नहीं है। जब इनकम टैक्स का नोटिस आया, तब पता चला कि मेरे नाम से किसी कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है, उसमें 4 करोड़ 6 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है, मुझ पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये का टैक्स बकाया होने की बात कही गई, नोटिस के बाद से परेशान हो गया।