एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2003 में दोनों टीमें दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में विश्वकप के फाइनल में टकराएं थें।
23 मार्च 2003 को जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णेय लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का पहाड़ बनाया था। इस मैच में सबसे अधिक रन उस समय के ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रन बनायें थें। उस समय इस तरह के स्कोर का पीछा करना मुश्किल काम होता था।
भारतीय टीम की तरफ से रन का पीछा करने के लिए उतरे सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा की चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगले ही गेंद पर वो आउट हो गए। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन वीरेंद्र सहवाग ने (81) और राहुल द्रविड़ ने (47) रन बनाये थे। उस मैच में कप्तान सौरभ गांगुली (24), युवराज सिंह (24), मोहम्मद कैफ (0) रन बनाकर आउट हो गए थें। इस मैच में भारतीय टीम कुल 234 रन 392 ओवर में बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में भारतीय टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार भारतीय टीम को बहुत चुभी थी क्योंकि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम को केवल लीग मैच में एक हार ऑस्ट्रेलिया से ही मिली थी।
20 साल पहले जो जख्म विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया था उसका सूद समेत हिसाब चुकाने का समय आ गया है। उस समय भारतीय टीम के सदस्य रहे राहुल द्रविड़ अब इस टीम के मुख्य कोच हैं। उनके दिमाग में वो हार जरूर होगी जिसका बदला वो अपनी रणनीति से लेना चाहेंगे।
वर्ल्ड कप मुकाबला में भारत अहमदाबाद में कभी नहीं हारा
भारतीय टीम विश्वकप के मुकाबले में अहमदाबाद के इस स्टेडियम में मैच कभी नहीं हारी है। अबतक इस जगह पर भारतीय टीम ने 3 विश्व कप मैच खेलें हैं लेकिन एक भी बार हारी नहीं है। 2011 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रलिया को 5 विकेट से मात दी थी। वहीं इस विश्व कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था।
https://twitter.com/BCCI/status/1725806355246973368
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद
19 नवम्बर को खेला जाने वाला विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन में भारतीय वायुसेना चार चाँद लगाएगी
विश्व कप के फाइनल मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की “सूर्य किरण एरोबैटिक टीम” एयर शो पेश कर इस आयोजन को और भव्य बना देगी।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023: भारत ने फाइनल में जगह पक्की
भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सभी मुकाबले में अजय रही
भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सभी मुकाबले में अजय रही है। सभी विभागों में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में जिस टीम से भारत को खतरा था उसे भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस, के एल राहुल एक तरफ बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन कर रहें हैं तो दूसरी तरफ शमी अपनी घातक गेंदबाजी आग अगर रहे हैं जिसमे उन्हें अन्य गेंदबाजों का बखूबी साथ मिल रहा है।