आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और हार्दिक पांड्या के उपकप्तानी में विश्व कप मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट विश्वकप का आयोजन इस साल 5 ओक्टुबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जायेगा। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पुरे विश्व कप का आयोजन केवल भारत करेगा। इस पहले भारत संयुक्त रूप से पाकिस्तान के साथ 1987 में , पाकिस्तान एवं श्रीलंका के साथ 1996, श्रीलंका एवं बंगलादेश के साथ 2011 में विश्व कप का मेजबानी कर चूका है।
गेंदबाज युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर संजू सैमसन को इस 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है। नए खिलाड़ी में शुभमन गिल, ईशान किशन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें। 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल का नाम चौकाने वाला रहा। राहुल को इस साल के शुरुआत में आईपीएल में खेलते हुए जांघ में चोट लग गई थी। जिसके बाद वो अबतक एक भी मैच नहीं खेले हैं। हालांकि वह बंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। राहुल अभी खेले जाने वाले एशिया कप टीम के भी हिस्सा हैं। श्रीलंका में खेले जाने वाला एशिया कप के आगे आने वाले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। राहुल के टीम में होने से ही संजू सैमसन को बाहर बैठना परा है।
विश्व कप का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को 2019 विश्व कप के विजेता इंग्लैंड और उस समय रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी। जिस मुकाबले का इंतजार पुरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक को रहती है और वो भारत – पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।