New Year 2025: नए साल के आगमन के साथ आती है सकारात्मकता और नई उम्मीदें. हम अपने घर को वास्तु दोष रहित और साफ-सुथरा बना कर ये कार्य और बेहतर ढंग से कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र कहता है कि कुछ चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं और फिर आपकी तरक्की में बाधा डालती हैं.
New Year 2025: इसी बात को ध्यान में रख कर इससे पहले की नया साल आये आप पहले ही शुरू कर दीजिये अपने घर इन चीजों को हटाने का कार्य. आइए हम जान लेते हैं कि कौन-कौन सी चीजें ऐसी हैं जिनको घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए.
1. पुरानी और बंद घड़ियां
स्पष्ट है कि घड़ी समय का प्रतीक होती है. घर में बंद या खराब घड़ियां रखने से आपके घर में इतनी नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है कि आपका समय भी बंद या खराब हो सकता है. इसलिए फौरन ये कार्य करें इन्हें तुरंत घर से हटा दें.
2. टूटे हुए बर्तन
अगर आपके घर में चटके हुए या टूटे हुए बर्तन हों उनको शीघ्र ही हटा दें. इनसे आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और फिर आती हैं आर्थिक परेशानियों और पारिवारिक तनाव.
3. नकारात्मक चित्र और पेंटिंग्स
ऐसी कोई तस्वीर या पेंटिंग जिसमे उदासी, हिंसा अथवा नकारात्मकता हो उसे घर में रखना अशुभ माना जाता है. बेहतर हो कि आप इनके स्थान पर प्राकृतिक दृश्यों वाली और खुशनुमा तस्वीरें लगाएं.
4. टूटे कांच और शीशे
घर में टूटे हुए कांच और शीशे रखना भी शुभ नहीं होता है. इससे घर में धन हानि और पारिवारिक कलह के कारण तैयार हो सकते हैं. इन्हें बिना देर किये तुरंत बदलवा लें.
5. मुरझाए और सूखे पौधे
यदि घर में सूखे अथवा मुरझाए पौधे हों तो वे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. बिना विलम्ब करे इनको तुरंत हटाकर स्वस्थ और हरे-भरे पौधों को स्थान दीजिये जो घर में शान्ति और सकारात्मकता लाते हैं.
6. पुराना और अनुपयोगी सामान
ऐसा सामान जो पुराना हो बेकार या खराब पड़ा हो जैसे खराब इलेक्ट्रॉनिक्स, टूटा फर्नीचर और पुराने कपड़े घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. शीघ्र ही इनको या तो दान कर दें या घर से बाहर निकाल दीजिये.
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शुक्र का प्रवेश शनि की दो राशियों में -दिसम्बर माह ऐसे होगा ख़ास 6 राशियों के लिए
7. गंदगी और धूल
घर की स्वच्छता और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें. गंदगी और धूल घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. विशेष तौर पर आपको घर के कोनों को साफ रखन है.
8. टूटे-फटे चप्पल-जूते
टूटे हुए जूते-चप्पल भी घर के भीतर रखना आर्थिक समस्याओं की वजह बन सकता है. बिना देर किये इनको घर से बाहर कर दें.
9. पुरानी धार्मिक सामग्री
भगवान की खंडित मूर्तियां, फटी हुई धार्मिक किताबें अथवा टूटे फोटो फ्रेम भी अमंगलकारी माने जाते हैं. इन्हें उचित तरीके से घर से बाहर करें.
ये भी पढ़ें: Negativity Solution: बुरी नज़र वाले का मुँह काला हो या न हो, घर को नकारात्मकता से बचाना है इस तरह
10. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
जिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया हो उन्हें घर में न रखें. या तो उनको ठीक कराएं या घर से बाहर कर दें.
जैसा घर वैसा जीवन
हमेशा याद रखें जैसा आपका घर होगा वैसा ही आपका जीवन होगा. यदि आपका घर अस्तव्यस्त है तो आपका जीवन भी अस्तव्यस्त हो सकता है. यदि आपने अपने घर से कूड़ा निकाल फेंका तो आपके जीवन से भी कूड़ा निकल जाएगा. घर की गंदगी आपके जीवन में गंदगी न बन जाए इसलिए इसको तुरंत घर से बाहर कर दें.
आवश्यक है सकारात्मकता
नया वर्ष प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आ रही एक नयी आशा का प्रतीक है. नववर्ष पर सबसे पहले तो घर और मन दोनों से ही हर तरह की नकारात्मकता को बाहर करना होगा क्योंकि जब नकारात्मकता जायेगी तभी सकारात्मकता आएगी. नकारात्मकता के कारण आपकी हानि होगी और सकारात्मकता के कारण होगा लाभ.
नए साल की शुरुआत खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कीजिये. घर से इन नकारात्मक वस्तुओं को हटाकर शान्ति और समृद्धि का स्वागत कीजिये.