आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी मंदिर में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान वहां भगदड़ मच गई जिसमें 6 लोगों की मौत बताई जा रही है और वहीं 20 लोग घायल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार तिरुमाला में एक खास प्रवेश द्वार है जो गर्भगृह को घेरे है। इसे केवल वैकुंठ एकादशी पर खोला जाता है। इसी दौरान यहां हजारों की भीड़ जमा थी। वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 स्थानों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे, जिनमें बैरागी पट्टेदा और एमजीएम स्कूल के काउंटर के पास भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- भारत में HMPV वायरस की क्या है स्थिति, पांच केस मिलने के बाद सहमे लोग, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?
अभी तक की जानकारी के अनुसार, जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक महिला की पहचान हो गई है, बाकियों की पहचान की जा रही है। तिरुपति हादसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
जानकारी है कि 9 तारीख यानी आज सीएम चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचेंगे।
#WATCH | Andhra Pradesh: A stampede-like situation occurred at Vishnu Nivasam in Tirupati during the distribution of Vaikunta Dwara Sarva Darshan tokens. More details awaited. pic.twitter.com/vhoEYGLW2U
— ANI (@ANI) January 8, 2025