उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पवित्र स्नान जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज महाकुंभ पहुंचे। पीएम ने गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनकर संगम में डुबकी लगाई।

पीएम मोदी के पवित्र स्नान की तस्वीर सामने आई है। पीएम के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ज्योतिषियों के अनुसार पीएम मोदी ने आज यानी 5 फरवरी का दिन गंगा स्नान के लिए कुछ खास करणों से चुना।

हिंदू पंचांग के अनुसार आज के दिन खास योग बन रहे हैं। 5 फरवरी को अष्टमी तिथि है जिसका खास महत्व है क्योंकि आज ही गुप्त नवरात्र भी है। आज के दिन स्नान-दान करना बेहद शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें- Delhi Voting: मतदान के बाद AAP, BJP और Congress उम्मीदवारों ने क्या कहा?
ये दिन भीष्माष्टमी के नाम से भी प्रख्यात है। इस दिन भीष्म पितामह ने भगवान कृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे थे और मोक्ष प्राप्त किया था। गुप्त नवरात्र के अलावा आज भरणी नक्षत्र भी रहेगा। जिसमें गुरु और शुक्र राशि के परिवर्तन योग बन रहे हैं।