दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कस्टम अधिकारियों ने दो कश्मीर निवासी यात्रियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 10 किलोग्राम शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। इन सिक्कों की कुल कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुई तस्करी का खुलासा?
5 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-138 से मिलान से दिल्ली पहुंचे दो यात्री को कस्टम विभाग ने शक के आधार पर रोका। उन्हें एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल पर जांच के दौरान हिरासत में लिया गया। इन यात्रियों के सामान की स्क्रीनिंग से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से अलर्ट साउंड आने के बाद उनकी गहन तलाशी ली गई।
बेल्ट में छिपाकर लाए गए सोने के सिक्के
गहन जांच में कस्टम अधिकारियों को दोनों यात्रियों की कमर पर पहने गए विशेष प्रकार की बेल्ट के बारे में जानकारी मिली। इन बेल्ट्स के अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भारी मात्रा में शुद्ध सोने के सिक्के छिपाए गए थे। इस तरीके से तस्करी की गई सोने की कुल मात्रा 10 किलो 92 ग्राम थी।
बरामद सोने की कीमत और गिरफ्तारी
कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बरामद सोने की कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये है। कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत इन सिक्कों को जब्त कर लिया गया और कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपित यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।
कस्टम विभाग की सफलता
दिल्ली कस्टम विभाग द्वारा यह कार्रवाई सोने की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की ओर एक और कदम है। सोने की तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर, कस्टम विभाग की यह कार्रवाई सुरक्षा और कानून के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कस्टम प्रवक्ता ने कहा कि कस्टम विभाग हमेशा एयरपोर्ट पर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा और इस प्रकार के अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी पर सुनाया बड़ा फैसला
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की यह बड़ी सफलता सोने की तस्करी के मामलों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। कस्टम विभाग की तत्परता और जांच के आधार पर तस्करों के प्रयासों को नाकाम किया गया और भारी मात्रा में सोने की तस्करी पकड़ी गई।