दिल्ली की गद्दी पर कौन काबिज होगा इसका एलान आज हो जाएगा। भाजपा की विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी और कल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा।
दिल्ली सीएम की रेस में कई नामों की चर्चा चल रही है। सबसे पहले जिस नाम की चर्चा है वो है..प्रवेश वर्मा। जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा से आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और उनके पास 115.65 करोड़ की संपत्ति है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाया चोरी का आरोप
दूसरा नाम सामने आ रहा है रेखा गुप्ता का..जिन्होंने शालीमार बाग से जीत हासिल की और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। तीसरा नाम विजेंद्र गुप्ता का सामने आ रहा है जिन्होंने रोहिणी सीट से हैट्रिक लगाई है। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी रह चुके हैं तो इनकी दवेदारी दमदार मानी जा रही है।
लेकिन अब एक और नाम रेस में शामिल है, जिन पर पिछले कुछ घंटों में ज्यादा चर्चा हो रही है। वो नाम है लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से MLA अभय वर्मा। बीजेपी सर्किल में अभय वर्मा का नाम तेजी से आगे आया है। दिल्ली बीजेपी के एक पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली सीएम के लिए पवन वर्मा का नाम लगभग तय मान लीजिए।
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से MLA अभय वर्मा, पूर्वांचल से आते हैं। बिहार के मिथिलांच से आने वाले अभय वर्मा ने लगातार दो बार लक्ष्मी नगर से जीत हासिल करके लोगों में अपनी खासा जगह बनाई है।