मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आग लगने की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, महाकालेश्वर मंदिर के शंखद्वार के पास आग लगी है जिससे वहां भगदड़ के हालात बन गए हैं। घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रही और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट, CISF को दी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी
जानकारी मिली है कि, मंदिर के कंट्रोल रूम में एयर क्वालिटी सिस्टम की बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लगी है। फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है।
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भारत के सबसे पवित्र और प्रतिष्ठित शिव मंदिरों में से एक है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।
महाकालेश्वर मंदिर की विशेषताएं
ज्योतिर्लिंग: यह शिव का एक प्रमुख रूप है जिसे “महाकाल” कहा जाता है। अर्थात कालों के भी काल, यानी मृत्यु और समय पर भी जिनका नियंत्रण है।
दक्षिणमुखी शिवलिंग: यह एकमात्र ज्योतिर्लिंग है जो दक्षिणमुखी (South-facing) है, जिसे तांत्रिक परंपरा में अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है।
भस्म आरती: इस मंदिर की सबसे प्रसिद्ध पूजा भस्म आरती है, जो हर दिन तड़के 4 बजे होती है। इसमें भगवान शिव को ताजे चिता की भस्म अर्पित की जाती है। यह परंपरा दुनिया में अनोखी है।