भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ई-मेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की है और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। यह मामला सामने आते ही अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार दो दिन भेजे गए धमकी भरे ई-मेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को पहली धमकी 4 मई की शाम को ई-मेल के जरिए मिली थी। इसके बाद 5 मई, सोमवार की सुबह उन्हें एक और मेल भेजा गया। दोनों ई-मेल में रुपये न देने पर जान से मारने की बात कही गई है। इस मामले की जानकारी शमी ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद उनके भाई मोहम्मद हसीब ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी का नाम कर्नाटक निवासी ‘प्रभाकर’
शमी को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल की शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान कर्नाटक निवासी प्रभाकर नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का इरादा क्या था और वह किस स्तर तक शमी की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।
अमरोहा क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच
अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस गंभीर मामले में आईटी विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ई-मेल की तकनीकी जानकारी और लोकेशन ट्रेस कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईपीएल में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं। SRH का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम 10 में से केवल 3 मुकाबले ही जीत पाई है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है।
यह भी पढ़ें: Nothing: CMF Phone 2 Pro की पहली सेल हुई शुरू
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट का एक अहम चेहरा हैं। उनकी धारदार गेंदबाज़ी दुनियाभर के बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बनी रहती है। ऐसे में उन्हें मिली धमकी से क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल है।