BLA Kills 14 Pakistan Soldiers: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के खिलाफ चलाए गए अभियान के बीच, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA-Baloch Liberation Army) ने बलूचिस्तान प्रांत के बोलन और केच इलाकों में दो अलग-अलग हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें पाकिस्तानी सेना के 14 जवान मारे गए।
बलूच लिबरेशन आर्मी के हमले: कैसे अंजाम दिए गए
पहले हमले में, BLA के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (STOS) ने बोलन के माछ के शोरकंड इलाके में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर रिमोट-कंट्रोल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हमला किया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि वाहन में सवार सभी 12 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सुबेदार उमर फारूक भी शामिल थे। विस्फोट में सैन्य वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया।
BIG BREAKING 🚨
The Baloch Liberation Army (BLA) killed 14 Pakistani soldiers, including Special Operations Commander Tariq Imran and Subedar Umar Faroo, in an attack that destroyed a military vehicle, targeting an army area.#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/PZR0Bx8FEE
— Shruti Pandey 🚩 (@Pandeyshruti252) May 8, 2025
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का ये कैसा हाल हो गया! लाहौर में धमाकों की आवाज..सायरन की गूंज से खौफ़ज़दा लोग
दूसरे हमले में, BLA के लड़ाकों ने केच के कुलाग टिगरान इलाके में पाकिस्तानी सेना की बम निरोधक दल को निशाना बनाया। करीब दोपहर 2:40 बजे, BLA ने वहां भी रिमोट-कंट्रोल IED से हमला किया, जिसमें 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
BLA ने ली हमलों की जिम्मेदारी
BLA प्रवक्ता जियंद बलोच ने मीडिया को बताया कि यह हमला ‘कब्जा करने वाली सेना’ के खिलाफ था और भविष्य में इससे भी अधिक तीव्रता से ऐसे हमले किए जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को ‘चीनी पूंजी पर निर्भर भाड़े की टुकड़ी’ बताया और कहा कि सेना अपने फंडिंग स्रोतों के अनुसार नीतियां बदलती है।

बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना पर हमले
बलूचिस्तान में लंबे समय से जारी अलगाववादी संघर्ष में यह हमला स्थानीय असंतोष और सैन्य दमन का प्रतीक है।
BLA और अन्य बलूच संगठनों का कहना है कि, बलूचिस्तान खनिज संपदा से भरपूर है लेकिन इसका लाभ सिर्फ पाक सरकार और विदेशी निवेशक उठा रहे हैं।
- स्थानीय लोगों को राजनीतिक हाशिए पर रखा गया है
- मानवाधिकारों का उल्लंघन और सैन्य कब्ज़ा नाराज़गी का प्रमुख कारण है
- स्थानीय लोग पाकिस्तानी सेना को रक्षक नहीं, बल्कि कब्जाधारी बल मानते हैं।
पिछला बड़ा हमला, 11 मार्च
इस साल 11 मार्च को, BLA ने जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया था जिसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे।
ट्रेन को रोककर यात्रियों को बंधक बना लिया गया, और पाक सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में कई बंधकों और BLA लड़ाकों की मौत हुई थी।