Over 200 flights cancelled: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर और अमृतसर सहित कई एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली उड़ानों को 10 मई तक रद्द कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ स्थानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया गया।
एयर इंडिया ने 9 एयरपोर्ट्स से उड़ानें रद्द कीं
एयर इंडिया ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी कि कई उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दिए गए हैं। एयर इंडिया ने लिखा, ‘एविएशन अथॉरिटीज की अधिसूचना के अनुसार, 10 मई सुबह 05:29 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं।’
#TravelAdvisory
Air India flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – are being cancelled till 0529 hrs IST on 10 May following a notification from aviation authorities on closure of these…— Air India (@airindia) May 7, 2025
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद PM Modi का पहला बयान आया, बोली ऐसी बात जिसका सबको था इंतजार
एयर इंडिया ने यह भी बताया कि जिन यात्रियों के पास इस अवधि के लिए वैध टिकट हैं, उन्हें..
- री-शेड्यूलिंग चार्ज पर एक बार की छूट
- या पूरी राशि की वापसी (फुल रिफंड) दी जाएगी।
इंडिगो ने 10 एयरपोर्ट्स से उड़ानें रद्द कीं
इंडिगो एयरलाइंस ने भी 10 मई सुबह 05:29 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इंडिगो ने कहा
‘एविएशन अथॉरिटीज के निर्देशों के अनुसार, इन एयरपोर्ट्स से सभी उड़ानों को रद्द किया जा रहा है।’
#6ETravelAdvisory: Following aviation directives, flights to/from these cities remain cancelled until 10 May, 0529 hrs. Please check your flight status here https://t.co/ll3K8PwtRV. For rebooking or refunds, visit https://t.co/51Q3oUe0lP. We are here to support you! pic.twitter.com/sLHHzIZ99w
— IndiGo (@IndiGo6E) May 7, 2025
स्पाइसजेट ने 6 एयरपोर्ट्स से 7 मई की उड़ानें रद्द कीं
स्पाइसजेट ने 7 मई को लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा, कांडला और अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। यात्रियों को..
- फुल रिफंड।
- या वैकल्पिक उड़ान (उपलब्धता के अनुसार) चुनने का विकल्प दिया गया है।
इससे पहले एयर इंडिया ने जानकारी दी थी कि 7 मई को दोपहर 12 बजे तक इन 9 हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द की जाएंगी और अमृतसर से दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है।
ये तमाम कदम पहल्गाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में 7 मई की तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई की गई।