भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशनशिप की खबरें बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। चहल के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बाद महवश का नाम उनसे जोड़ा जा रहा है। हाल ही में महवश ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने ब्रेकअप और माफ करने को लेकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं, जिसे फैंस सीधे चहल से जोड़कर देख रहे हैं।
क्या कहा महवश ने वीडियो में?
वीडियो में महवश कहती हैं,
“आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं यार? ब्रेकअप को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा नहीं करने देती है। तुम्हारी माफ़ी उसे आधा कर देगी, मुझ पर भरोसा करो… जाने दो उसे। आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो? एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे, वो भी। ये तुम्हारी च्वॉइस है कि अपने साथ ईगो और दर्द रखना है या माफी और सुकून।”
वीडियो के अंत में महवश कहती हैं,
“जा तुझे माफ किया, तुझे पानी की कोई ख्वाहिश ही नहीं।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
महवश के इस वीडियो पर फैंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स इसे चहल के लिए डेडिकेटेड मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “चहल भाई सोच रहे होंगे- कितनी ऑसम है यार ये!” वहीं एक और ने लिखा, “ये वीडियो तो पक्का चहल भाई के लिए है।” एक अन्य कमेंट था, “एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे।”
आईपीएल में भी साथ दिखे थे चहल और महवश
महवश को हाल ही में आईपीएल 2025 के मैचों में युजवेंद्र चहल को चीयर करते हुए देखा गया था। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया है, जिससे रिलेशनशिप की अफवाहों को और हवा मिल रही है। हालांकि, दोनों की ओर से अभी तक किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी
क्या चहल और महवश हैं साथ?
इस सवाल का जवाब फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह फैंस इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, उससे इतना तय है कि लोग इन दोनों के बीच कुछ खास देख रहे हैं। महवश का यह भावुक अंदाज़ और ब्रेकअप को लेकर उनका नजरिया लोगों के दिलों को छू रहा है।