देश में एक तरफ दशहरा की धूम है वहीं दूसरी ओर मुंबई से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। मुंबई से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, आनन फानन में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1845162562595520885
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा के अवसर पर की शस्त्र पूजा
घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि उनपर फायरिंग हो गई।